उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वहीं आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान के ठिकानों पर बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। आपको बता दें कि भारी पुलिस बल के साथ इनकम टैक्स के अधिकारियों ने आजम खान का घर घेर लिया है। बता दें कि आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी लखनऊ, मेरठ, रामपुर और गाजियाबाद समेत आजम खान के 30 ठिकानों पर चल रही है।
इनकम टैक्स का उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बड़ा ऑपरेशन
लखनऊ के कैसरबाग में आजम खान के वकील के घर इनकम टैक्स की छापेमारी
सपा महासचिव आजम खान के वकील हैं मुस्ताक अहमद
आजम खां के मौलाना अली जौहर ट्रस्ट के 11 ट्रस्टी पर छापेमारी
सपा महासचिव आजम खान के ट्रस्ट को 60 करोड़ का डोनेशन… pic.twitter.com/lkC5v89SoR
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) September 13, 2023
जौहर ट्रस्ट के बीच कोई कनेक्शन होने की चर्चा
सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में भी आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। सपा विधायक नसीर खां और जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सलीम कासिम के घर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है। ये दोनों नेता भी ट्रस्ट के सदस्य हैं।सीतापुर के रीजेंसी स्कूल में आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। विभाग के स्थानीय कर्मचारी-अधिकारियों को छापेमारी की जानकारी नहीं है। इस छापेमारी के बाद रीजेंसी स्कूल और अल जौहर ट्रस्ट के बीच कोई कनेक्शन होने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि अल जौहर ट्रस्ट का लोगो यहीं डिजाइन हुआ था।आजम खान के खिलाफ साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। तब प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया था। ईडी ने भी आजम खां के खिलाफ केस दर्ज किया था।
सीतापुर : रडार पर आजम के करीब
शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय पर इनकम टैक्स की छापेमारी
कद्दावर सपा नेता आज़म खान के करीबी है कॉलेज संचालक
अल जोहार ट्रस्ट से जुडे कॉलेज के तार@IncomeTaxIndia @Uppolice @sitapurpolice #news1india pic.twitter.com/QsxPv9Dkpn
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) September 13, 2023
शुरूआती जानकारी के अनुसार, यह छापेमरी आजम खान के अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है। आपको बता दें कि रामपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद , सहारनपुर और सीतापुर में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। मिली ताजा जानकारी के अनुसार, रामपुर के ही चमरौआ विधानसभा से विधायक नसीर अहमद खान के घर और फार्म हाउस पर भी भारी पुलिस फोर्य के साथ छापेमारी चल रही है। आपको बता दें कि जिस जौहर ट्रस्ट को लेकर छापामारी चल रही है, आजम खान उसके संस्थापक जबकि नसीर अहमद खान उसके मेंबर हैं।
मेरठ : UP के कई जिलों में IT की छापेमारी
आजम खान के करीबियों के घर आयकर विभाग की छापेमारी
जकी उर रहमान के घर आईटी विभाग की छापेमारी
रिटायर इंजीनियरविल कर्मचारी है जकी उर्फ रहमान -सूत्र
रामपुर में सपा सरकार में तैनात था जबकि उर्फ रहमान- सूत्र
नौचंदी क्षेत्र के भवानी नगर में… pic.twitter.com/OchJrdY6Rv
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) September 13, 2023
योगी सरकार ने बढ़ाई आजम खान की मुसीबतें
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आजम खान को हेट स्पीच के मामले में सजा भी सुनाई जा चुकी है। इसके चलते उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द हो गई थी। इसके अलावा आजम खान की रामपुर में मौलाना अली जौहर नाम की यूनिवर्सिटी भी जांच एजेंसियों के रडार पर है। इसी यूनिवर्सिटी को मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट संचालित करता है। आरोप है कि आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने के लिए तमाम जमीन अधिग्रहण की थी।