दुबई में ममता बनर्जी और रानिल विक्रमसिंघे की मुलाकात, श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने किया सवाल, कहा-‘INDIA’ को आप लीड करेंगी?’

ममता बनर्जी ने बुधवार को दुबई एयरपोर्ट पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच एक छोटी और दिलचस्प बातचीत हुई. इस दौरान विक्रमसिंघे ने ममता से INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने को लेकर भी सवाल पूछा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 दिने के दुबई और स्पेन दौरे पर हैं। ममता ने बुधवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंह से मुलाकात की और उन्हें नवंबर में स्टेट बिजनेस समिट के लिए आमंत्रित भी किया। वहीं इस दौरान जब श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ममता से पूछा ‘क्या आप INDIA गठबंधन क नेतृत्व करेंगी। वहीं इस पर ममता ने मुस्कुराकर जवाब दिया। ममता सिंह ने कहा, अगर लोगों का समर्थन मिला, तो हम कल जरूर सत्ता में आएंगे।

एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह दुबई अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज में राष्ट्रपति से मिली। उन्होंने कहा, श्रीलंका के महामहीम राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मुझे दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज में देखा और कुछ चर्चा के लिए शामिल होने के लिए बुलाया। मैं उनके अभिवादन से अभिभूत हूं और उन्हें कोलकाता में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 में आमंत्रित किया है।

उन्होंने आगे कहा कि, “श्रीलंका के महामहिम राष्ट्रपति ने मुझे श्रीलंका आने का हार्दिक निमंत्रण दिया। यह गहरे निहितार्थों वाली एक सुखद बातचीत थी। आपको बता दें, कि ममता बनर्जी मंगलवार शाम को दुबई पहुंची और आज सुबह स्पेन के लिए अपनी उड़ान भरने के लिए वहां हवाई अड्डे पर थी। इस वर्ष का बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 21-22 नवंबर को निर्धारित है। वहीं ममता बनर्जी मंगलवार सुबह दुबई और स्पेन के दौरे के लिए रवाना हुई थी, इस दौरान वह राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए व्यापार शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी।

आपको बता दें, कि बीजेपी के खिलाफ भारत के 26 राजनीतिक दलों ने मिलकर INDIA गठबंधन का निर्माण किया हुआ है, जिसमें ममता बनर्जी की टीएमसी, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, लालू यादव की राजद, नीतीश कुमार की जनता दल (यू) जैसी पार्टियां शामिल हैं। हालांकि, अभी तक इस गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा, इसपर बातचीत नहीं की गई है।

Exit mobile version