नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में एक बड़ा हादसा हुआ है. राज्य में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की मौत और 30 से अधिक घायल हो गए हैं. सरकार में हादसे का शिकार हुए परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.
आइजोल से करीब 21 किमी दूर हुआ दर्दनाक हादसा
23 अगस्त यानी आज सुबह हुए दर्दनाक पुल हादसे के वक्त घटनास्थल पर करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल 17 शवो को बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि यहां पर कुरुंग नदी पर बैराबी को सैरांग से जोड़ने वाला पुल निर्मामाधीन था, हादसे वाली जगह आइजोल से करीब 21 किमी दूर है.
सीएम जोरमथांगा ने जताया गहरा दुख
बता दें कि मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने रेलवे ब्रिज हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सायरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज ढह गया, इस हादसे में 17 श्रमिकों ने अपनी जान गंवाई है. सभी शोख संतप्त परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दिए जाएंगे 2 लाख
गौरतलब है कि पीएम मोदी भी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका गए हुए है. उन्होंने मिजोरम में हुए इस दर्दनाक हादसे को लेकर गहरा दुख प्रकट किया है. इसके साथ ही उन्होंने जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में से 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है.