AFG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने चुनी गेंदबाजी, जानिए पॉइंट टेबल के हाल

AFG vs SL photo

नई दिल्ली. क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप में सभी टीमों ने आधे से अधिक का सफर तय कर लिया है. आज इस आईसीसी टूर्नामेंट का 40वां मुकाबला महाराष्ट्र में खेला जा रहा है. ये मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हो रहा है, जिसमें अफगानी कप्तान हसमतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया.

श्रीलंका 5वें और अफगानिस्तान 7वें नंबर पर

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान और श्रीलंका दोनों ही टीमों ने 5-5 मुकाबले खेल लिए हैं और दोनों टीमों के 2 मैच में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि नेट रनरेट के हिसाब से श्रीलंका पांचवे तो वहीं अफगानिस्तान सातवें नंबर पर है. दरअसल श्रीलंका के पास -0.205 नेट रनरेट हैं, जबकि अफगानिस्तान के पास -0.969 नेट रनरेट है.

वर्ल्ड कप का टेबल टॉपर है टीम इंडिया

अगर वर्ल्ड कप के टेबल टॉपर की बात करें तो इस पर टीम इंडिया का कब्जा है. दरअसल भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने अब तक 6 मैच खेले हैं और सभी मैचों में शानदार जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: यूएन वोटिंग में गैरहाजिरी पर प्रियंका गांधी का रिएक्शन, भारत की अनुपस्थिति का जताया विरोध

साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट सबसे ज्यादा

वहीं पॉइंट टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम हैं. साउथ अफ्रीका ने इस आईसीसी टूर्नामेटं में 6 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड को इतने ही मैचों में 4 मुकाबलों में जीत मिली है. नेट रनरेट की बात करें तो पॉइंट टेबल में सबसे ज्यादा नेट रनरेट साउथ अफ्रीका है. इसका नेट रनरेट +2.032 है.

Exit mobile version