नई दिल्ली। G-20 की मेजबानी इस साल भारत कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में जी-20 ग्रुप का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में हो रहा है. इसमें भाग लेने के लिए कई महत्वपूर्ण देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आए हैं. वहीं इस बार पीएम मोदी की नेतृत्व में एक खास फैसला लिया गया है, इस बार जी-20 ग्रुप में अफ्रीकी संघ को शामिल किया है. जी-20 के इस फैसले फैसले पर कारोबारी सुनील मित्तल ने बड़ी बात कही है. इन्होंने कहा है कि जी-20 स्क्वॉड में अफ्रीकी संघ को शामिल करना एक मील का पत्थर साबित होगा.
जी-20 का शिखर सम्मेलन एक खास पल
बता दें कि सुनील मित्तल भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन हैं. इन्होंने जी-20 के शिखर सम्मेलन को एक खास पल बताया और इसकी सफलतापूर्ण अगुवाई करने के लिए पीएम मोदी को बधाई दी है. मित्तल ने साफतौर पर कहा कि जी-20 में अधिक समावेशी घटक तैयार करने की दिशा में ये फैसला मील का पत्थर साबित होने वाली है. इस फैसले के लिए इन्होंने पीएम मोदी को बधाई दी है.
अब G20 को G21 कहा जाएगा- पीएम
महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय संगठन जी-20 में अफ्रीकी संघ को शामिल करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि अब से G20 को G21 कहा जाएगा. अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता मिल गई है. भारत ने खुद को ग्लोबल साउथ के लीडर के तौर पर स्थापिक किया. अफ्रीकन यूनियन में 55 देश शामिल है. पीएम ने कहा, अफ्रीकन यूनियन को G20 को स्थाई सदस्य्ता दी जाए. आप सबकी सहमति से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले अफ्रीकन यूनियन को सदस्य के रूप में आमंत्रित करता हूं.