Afzal Ansari News: समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद भी Afzal Ansari सांसद पद की शपथ नहीं ले पाए हैं। अब बहुजन समाज पार्टी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाया है। बसपा ने गाजीपुर की जनता को धोखा दिया। बावजूद इसके कि अफजाल को चार साल की सजा सुनाई गई थी, उन्हें टिकट दिया गया।
वास्तव में, गाजीपुर सीट से सपा सांसद अफजाल अंसारी दोबारा चुने गए हैं। Afzal भी मंगलवार को संसद पहुंचे। वह भी सपा अध्यक्ष के साथ बैठे हुए दिखाई देते थे, लेकिन कुछ समय बाद वहां से चले गए। उन्हें भी सांसद की शपथ नहीं दी गई
जानें पूरा मामला क्या है?
Afzal Ansari को गैंगस्टर एक्ट में चार साल की सजा दी गई क्योंकि वह शपथ नहीं ले पाया। लोकसभा सचिवालय ने कहा कि अफजाल को पिछले साल एमपी एमएलए कोर्ट से गैंगस्टर एक्ट में चार साल की सजा सुनाई गई, जिससे उनकी सदस्यता समाप्त हो गई। बाद में Afzal ने इस फैसले को चुनौती दी, जिससे सुप्रीम कोर्ट ने सजा को हाईकोर्ट का निर्णय आने तक रोका था।
This video will make your day
When Akhilesh Yadav was giving speech in Loksabha, Dimple Yadav was blushing and smiling all the time ♥️🔥
She was looking at him without any resistance and praising him in her own language.
They are displaying all the couple goals. And living… pic.twitter.com/sI5SlUvmRr
— Amockxi FC (@Amockx2022) June 26, 2024
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अफजाल न तो संसद की कार्यवाही में भाग ले सकते हैं और न ही किसी मुद्दे पर वोटिंग कर सकते हैं. हाईकोर्ट का निर्णय आने तक। Afzal की सजा का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है। 3 जुलाई को इस मामले की सुनवाई होनी है। तब ही वे शपथ ले सकते हैं।
‘मुझे चुप रहने का अधिकार है’, सीबीआई के दावों पर अदालत में केजरीवाल का जवाब
अखिलेश यादव को बसपा ने घेर लिया
इस मुद्दे को लेकर बसपा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला। बसपा के प्रत्याशी उमेश कुमार ने कहा कि अखिलेश जानता था कि अफजाल को चार साल की सजा हुई है, फिर भी उन्हें टिकट दिया गया। संविधान को बचाने के नाम पर समाजवादी पार्टी ने संविधान से खिलवाड़ किया है। यही नहीं, अफजाल कोर्ट के आदेश के खिलाफ संसद भवन पहुंचे हैं, इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, वीं पूर्व सांसद राधा मोहन सिंह ने आपत्ति जताई और कहा कि ऐसा पहली बार हुआ होगा जब नवनिर्वाचित सांसद संसद में होने के बावजूद शपथ नहीं ले सके।