Air India: मुंबई से केरल जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम… तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी

Air India: तिरुवनंतपुरम केरल का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट की खाड़ी के देशों और देश के प्रमुख शहरों से भी कनेक्टिविटी है।

Air India: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एयरपोर्ट पर गुरुवार (22 अगस्त) को हड़कंप मच गया। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से आ रही Air India की फ्लाइट में बम होने की खबर मिली, जिसके बाद आनन-फानन में तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित कर दिया गया। अभी तक विमान से यात्रियों को निकाले जाने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि बम की खबर से पूरे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल है।

एयरपोर्ट ने जानकारी दी कि Air India की फ्लाइट 657 तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतर गई है। बम की खबर के बाद आपातकाल घोषित कर दिया गया है। फिलहाल विमान को आइसोलेशन बे में रखा गया है। जल्द ही विमान से यात्रियों को निकाल लिया जाएगा। विमान को आइसोलेशन बे में रखे जाने की वजह से बाकी विमानों को कोई खतरा नहीं है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि बम की खबर अफवाह है या नहीं, क्योंकि ज्यादातर मामलों में ऐसा ही हुआ है।
Air India

पायलट ने दी बम की जानकारी, फिर एयरपोर्ट पर लगाई गई इमरजेंसी

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि बम का पता लगाया जा सके। मुंबई-तिरुवनंतपुरम फ्लाइट के पायलट ने एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बम की जानकारी दी थी। इसके बाद ही एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। एयर इंडिया की फ्लाइट को वैसे तो सुबह 8.10 बजे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन बम की खबर को देखते हुए इसे जल्दी ही यहां लाया गया। विमान ने सुबह 5.45 बजे मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी।

दिल्ली-NCR में भारी बारिश की चेतावनी, आज देश भर में कहाँ बारिश होगी? पढ़ें IMD अपडेट

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई से तिरुवनंतपुरम आ रही फ्लाइट में कुल 135 यात्री सवार हैं। यह साफ हो गया है कि पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बम की जानकारी दी थी। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पायलट को यह जानकारी कहां से मिली। पुलिस जांच के बाद ही तस्वीर पूरी तरह साफ हो पाएगी।

Exit mobile version