Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। खैर थाने के बाहर मंगलवार को एक बेटे ने अपनी मां को जिंदा जलाने की घटना को अंजाम दिया। उसने लाइटर से मां के कपड़ों में आग लगा दी। जब महिला की चीखें गूंजने लगीं तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल से आग बुझाई, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी झुलस गए।
महिला को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया है और बताया कि पूरा घटनाक्रम थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
बेटे ने मां पर केरोसिन डालकर लगाई आग
एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि 50 वर्षीय हेमलता का अपने ससुरालवालों से जमीन और कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। पति की मौत हो चुकी थी और इस मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी थी, जिसमें चार्जशीट लगाई जा चुकी है। इसी मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। पैसों के लेन-देन पर बात हो रही थी लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई।
महिला जब थाने से बाहर गई, तो उसके बेटे ने लाइटर से आग लगा दी। पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, जिसमें उनके हाथ भी जल गए। महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि वह लगभग 60 प्रतिशत जल चुकी है।
पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा?
अधिकारियों ने कहा कि यदि पीड़िता के परिवारजन किसी पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराते हैं, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। महिला पहले भी इस मामले को लेकर थाने आ चुकी थी और पुलिस ने मौके पर जांच भी की थी। विवाद केवल कब्जे को लेकर है।
मामले की वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराई जाएगी और यदि परिवारजन एफआईआर करेंगे, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। बेटे ने मां को आग लगाकर दूसरे पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराकर दबाव बनाने की योजना बनाई थी। वह मकान खाली करने के बदले 10 लाख रुपये मांग रहा था, जबकि मां के ससुरालजन 5 लाख रुपये देने पर अड़े हुए थे।