Amethi: मुहर्रम के जुलूस में लगे भड़काऊ नारे, पुलिस ने मामला किया दर्ज, 7 लोग गिरफ्तार

Amethi

Amethi News: रविवार की शाम उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) में मुसाफिरखाना कस्बे में निकले मुहर्रम के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लगाए जाने की घटना सामने आई है। इस आरोप में अमेठी की कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर सात लड़कों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के माध्यम से इन लड़कों की पहचान की। वीडियो में कुछ अन्य लड़के भी नजर आ रहे हैं जिनकी तलाश जारी है।

भड़काऊ नारे का वीडियो वायरल

मुहर्रम के जुलूस में आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लगाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद एसआई राजेश कुमार ने इस मामले में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, जुलूस में कुछ लड़कों द्वारा दूसरे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले भड़काऊ नारे लगाए गए।

कोतवाली पुलिस ने एसआई की शिकायत पर कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 353(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

यह भी पढ़े: मुख्तार की पुलिस हिरासत में हुई मौत पर बेटे उमर के वकील कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल

पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

वायरल वीडियो में चेहरों की पहचान के आधार पर पुलिस ने सात लड़कों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य की पहचान और तलाश जारी है। मुसाफिरखाना एसएचओ (SHO) विवेक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए सातों लड़के नाबालिग हैं और उन्हें किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। अन्य आरोपियों की भी पहचान करके आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: नाबालिग लड़की की दोगुने उम्र के लड़के से हो रही थी शादी, मौके पर पहुंची पुलिस

Exit mobile version