Arvind Kejriwal Resign: अरविंद केजरीवाल ने चला बड़ा सियासी दांव , दो दिन बाद CM पद से इस्तीफे का ऐलान

Arvind Kejriwal Resign: अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि भाजपा उन्हें गिरफ्तार करके पार्टी को तोड़ना चाहती है और अपनी सरकार बनाना चाहती है।

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal big statement

Arvind Kejriwal Resign: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा सियासी दांव खेलकर सबको चौंका दिया है। आप सुप्रीमो ने रविवार को समर्थकों के सामने घोषणा करते हुए कहा कि वह अगले दो दिनों में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि मैं पद के लिए नहीं देश की सेवा के लिए राजनीति में आया हूं। दिल्ली में 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या दिल्ली विधानसभा चुनाव समय से पहले होंगे?

केजरीवाल ने कहा, ‘मैं 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता अपना फैसला नहीं दे देती, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा… मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।’

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा, ‘इन्होंने(भाजपा) एक और नया फॉर्मूला बनाया है जहां जहां ये चुनाव हारे वहां-वहां के मुख्यमंत्री पर फर्जी केस करके गिरफ्तार कर लो और उसकी सरकार गिरा दो। इन्होंने सिद्धारमैया, पिनाराई विजयन, ममता दीदी पर केस कर रखें हैं। ये एक विपक्ष के मुख्यमंत्री को नहीं छोड़ते सभी पर फर्जी केस करके जेल में डालते हैं और सरकार गिरा देते हैं।’

वहीं, भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के पद से इस्तीफा देने की घोषणा को पीआर स्टंट करार दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने दावा किया कि केजरीवाल समझ गए हैं कि दिल्ली की जनता के बीच उनकी छवि एक ईमानदार नेता की नहीं है। भंडारी ने कहा, ‘यह अरविंद केजरीवाल का पीआर स्टंट है। उन्हें समझ आ गया है कि दिल्ली की जनता के बीच उनकी छवि एक ईमानदार नेता की नहीं बल्कि एक भ्रष्ट नेता की है। आज आम आदमी पार्टी पूरे देश में एक भ्रष्ट पार्टी के रूप में जानी जाती है।’

Exit mobile version