Delhi News:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सवाल उठाए हैं।Kejriwal ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए लॉरेंस बिश्नोई का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने हंगामा मचा रखा है।” उन्होंने सवाल उठाया कि क्या लॉरेंस बिश्नोई को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है कि वह जेल में रहकर भी पूरी दुनिया में अपना काम चला रहा है।
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर भड़के केजरीवाल
आज कल लॉरेंस बिश्नोई गैंग को कौन नहीं जानता आम जनता से ज़्यादा सेलेब्रिटीज़ में उसकी दहशत है।हर जगह, हर न्यूज़ पेपर में उनके ही चर्चे हैं।इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा में एक अखबार पढ़ते हुए दिल्ली में हाल ही में हुईं आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया। इनमें से कई में उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लिया। कई बार लॉरेंस बिश्नोई का नाम आने के बाद केजरीवाल ने कहा, ‘ये लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हंगामा मचा रखा है। यह लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है, जो गुजरात के अंदर है जो कि बीजेपी के अंदर आता है। समझ नहीं आ रहा कि यह लॉरेंस बिश्नोई वहां से दिल्ली के अंदर कैसे वसूली रैकेट चला रहा है।’
ये भी पढ़ें:Siddhu cancer cure case:कैंसर उपचार के दावे में नवजोत सिंह की पत्नी पर 850 करोड़ का नोटिस जारी ।
बीजेपी पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal ने एक बार फिर दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah पर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए उसमे लॉरेंस बिश्नोई का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने हंगामा मचा रखा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या लॉरेंस बिश्नोई को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है कि वह जेल में रहकर भी पूरी दुनिया में अपना काम चला रहा है।अमित शाह जी को बताना होगा कि अपराधी इतना बेखौफ कैसे हो गए हैं।’
Kejriwal ने कहा कि करीब दर्जनभर गैंग दिल्ली में है। बताया जाता है कि इन्होंने एरिया बांट रखा है। पूरी दुनिया को पता है, सिर्फ अमित शाह जी को नहीं पता। वे खुलेआम चुनौती दे रहे हैं दिल्ली पुलिस को और वे चुपचाप बैठे हैं। दिल्ली की जनता किसके पास जाए और किससे सुरक्षा मांगे।