Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में जमानत मिल गई है। कोर्ट का यह फैसला कई शर्तों के साथ आया, जिसके बाद बीजेपी ने तीखे शब्दों में केजरीवाल पर निशाना साधा। वहीं, आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की तानाशाही पर करारा जवाब बताया और कोर्ट के फैसले को अपनी बड़ी जीत के रूप में पेश किया।
जेल वाला सीएम, बेल वाला सीएम
Arvind Kejriwal को जमानत मिलने के बाद भाजपा के नेता गौरव भाटिया ने उन्हें ‘जेल वाला सीएम’ और ‘बेल वाला सीएम’ कहा। भाटिया ने कहा कि केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal अपने कार्यालय नहीं जाते और राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। भाटिया ने तंज कसते हुए कहा कि जेल में छह महीने बिताने के बाद भी केजरीवाल ने इस्तीफा नहीं दिया, और अब बेल मिलने के बाद भी नैतिकता का पालन करने की उम्मीद नहीं की जा सकती।
BJP National Spokesperson Shri @gauravbhatiabjp addresses a press conference at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/Hs9MAP9eW0
— BJP (@BJP4India) September 13, 2024
शराब घोटाले का किंगपिन
भाजपा ने Arvind Kejriwal पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि वह कथित शराब नीति घोटाले के ‘किंगपिन’ हैं। गौरव भाटिया ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री का चरित्र दागदार हो चुका है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी ने जनता के पैसे को लूटा है और अब जांच एजेंसियों को जनता का हर एक रुपया वसूल करना चाहिए। भाटिया ने कहा, “हमारी मांग है कि कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें।”
कोर्ट का फैसला बीजेपी के मुंह पर तमाचा
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर पलटवार किया। पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह फैसला बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ एक बड़ा संदेश है। सिसोदिया ने कहा कि कोर्ट का फैसला बीजेपी के मुंह पर तमाचा है और अब उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल की जमानत से यह साफ हो गया है कि बीजेपी की भ्रष्टाचार के आरोपों पर राजनीति करने की कोशिश नाकाम हो गई है।
आखिरकार सत्य की विजय हुई | CM अरविंद केजरीवाल जी को सुप्रीम कोर्ट से मिली Bail | Important Press Conference | LIVE https://t.co/wuQaYZJDHD
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2024
भगवान राम केजरीवाल के साथ
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सिसोदिया ने आगे कहा, ‘यह संदेश साफ है कि तानाशाही के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट हर आम आदमी के साथ है। कोर्ट के फैसले से साफ है कि बीजेपी सीबीआई का इस्तेमाल तोता-मैना के लिए कर रही थी। बीजेपी की मंशा थी कि Arvind Kejriwal जेल के अंदर ही रहें। सीबीआई ने उन्हें तब गिरफ्तार किया जब वे ईडी केस में बाहर आने वाले थे। बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए। आज यह उजागर हो गया है कि एजेंसी का दुरुपयोग किया गया।’ सिसोदिया ने कहा कि भगवान राम केजरीवाल के साथ हैं, हनुमान की ढाल केजरीवाल के साथ है। वहीं, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आप उन्हें सलाखों के पीछे रखकर उनका हौसला नहीं तोड़ सकते। हम उन्हें हरियाणा और दिल्ली के चुनाव में बुरी तरह हराएंगे। आज सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि सीबीआई बीजेपी का तोता है।