नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 22 मार्च से तिहाड़ जेल में कैद हैं। ED की तरफ से आरोप लगाए हैं कि केजरीवाल जेल में रहते हुए आलू पूड़ी, आम, और मिठाईयां खा रहे हैं ईडी का आरोप है कि ये केजरिवाल की जेल से बाहर निकलने की एक खतरनाक चाल है जिसका इस्तेमाल कर उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और वो मेडिकल अरजैंसी क्रिएट करके जेल से मेडिकल बेल पर बाहर आ जाएं।
आपको बता दें कि दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में हाल ही में हुई एक सुनवाई के मुताबिक बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने के लिए जेल में चटाकेदार के साथ मीठा खाना खा रहे हैं। रोज़ घर से उन्हें आलू-पूड़ी, आम और मिठाई खाने में भिजवाए जा रहे हैं ताकि उनका शूगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें सेहत ठीक न होने की वजह से घर जाने की अनुमति मिल जाए।
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तरफ से एक याचिका दायर की गई थी और कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए चिकित्सक से सलाह मश्वरा करने दिया जाए। इसके बाद सीएम केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के बाद ईडी के वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि. ‘कोर्ट को केजरूवाल का डाईट चार्ट बताया गया है इस डाइट चार्ट में आम और मिठाइयां हैं। हमने इसे अदालत को बताया है कि अरविंद केजरीवाल जानबूझ कर मीठा खाना खा रहे हैं जबकि ये किसी भी डायबटीज़ मरीज़ के लिए ठीक नहीं होता’।
ED ने क्या कहा ?
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के जेल में मीठा खाना खाने को लेकर ईडी ने कहा कि हमने केजरीवाल की हेल्थ को लेकर जेल अथॉरिटी से रिपोर्ट मांगी थी और केजरीवाल का डाइट चार्ट भी मांगा था। मेडिकल चैक अप के बाद केजरीवाल का शूगर लेवल 173 से 267 पाया गया है 120 नॉर्मल शूगर लेवल माना जाता है जिसकी तुलना में 267 काफी हाई है। इसके साथ कोर्ट से जल अथॉरिटी ने केजरीवाल का डाइट चार्ज भी मांगा है। और इस बात पर शुक्रवार के दिन कोर्ट में अगली सुनवाई की जानी है।