Arvind Kejriwal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अहंकार हो गया है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा। इन दिनों उन्होंने खुद को भगवान बताया है। केजरीवाल ने एबीपी न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में ये बातें कही हैं। केजरीवाल को इंडिया गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करने का प्रश्न पूछा गया। क्या इससे कोई लाभ होगा? गीता में लिखा है कि कर्म करना चाहिए, फल की चिंता नहीं करनी चाहिए, इस पर उन्होंने कहा। मैं चुनाव प्रचार करता था। उसका उत्तर बहुत अच्छा रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महंगाई पर चर्चा नहीं कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता बीजेपी से नाराज़ है। महंगाई और बेरोजगारी जनता को बहुत दुखी करते हैं। बीजेपी से लोगों का विश्वास कम हो गया है। दो महीने से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन मुद्दों पर चर्चा नहीं की है; बजाय इसके, उन्होंने इधर-उधर की चर्चा की है। उनका दावा था कि महाराष्ट्र में शरद पवार को भटकती आत्मा बताया जाता है, जबकि उद्धव ठाकरे को बाला साहेब ठाकरे की फर्जी संतान बताया जाता है। इन मुद्दों पर जनता उनको वोट देगी?
PM मोदी में अहंकार: केजरीवाल
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनमें अहंकार दिखाई देता है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इन दिनों अहंकार हो गया है। वह कहते हैं कि वह भगवान का अवतार हैं, अपनी मां से नहीं। वह खुद को देवता घोषित कर चुका है। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को प्रधान सेवक, 2019 में चौकीदार और 2024 में भगवान घोषित किया।
मुझे परसों सरेंडर करना है। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया। https://t.co/1uaCMKWFhV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 31, 2024
जनता अमित शाह की चेतावनी का देगी जवाब
क्या पंजाब में भगवंत मान की जगह राघव चड्ढा को मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा चल रही है? इस सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ऐसी बातें कह रहे हैं। पंजाब में, उन्होंने कहा कि 4 जून को सरकार गिरा दूंगा और भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद से हटा दूंगा। क्या आप 75 साल में किसी गृहमंत्री ने ऐसा गुंडागर्दी वाला बयान दिया होगा? 1 जून को जनता अमित शाह की धमकी पर प्रतिक्रिया देगी।