नई दिल्ली। 21 मार्च को गिरफ़्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल को कोर्ट ने 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रखा जाएगा।
दो मामलों में हुई सुनवाई
दिल्ली शराब मामले में ईडी के रिमांड पर रह रहें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज दो मामले में सुनवाई हुई। पहला मामला मुख्यमंत्री के रूप में जेल से सरकारी आदेश जारी करने के विरोध में था, तो दूसरा मामला आज खत्म हो रहें उनकी रिमांड को लेकर था। कोर्ट ने दोनों मामले में सुनवाई करते हुए पहली याचिका को रद्द कर दिया, वहीं दूसरे मामले में 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में उन्हें भेज दिया गया।
मुख्यमंत्री सहयोग नहीं कर रहें : ईडी
कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री के लिए न्यायिक हिरासत की मांग करते हैं क्योंकि वो हमें सहयोग नहीं कर रहें। ये अपने फोन का पासवॉर्ड शेयर नही कर रहे। हम बाद ईडी की कस्टडी की मांग करेंगे यह हमारा अधिकार हैं।