7:45, 2 Sep 2023: 266 रनों पर भारत ऑलआउट
भारतीय क्रिकेट टीम 266 रनों पर ऑलआउट हो गई है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पूरे 50 ओवर की बल्लेबाजी नहीं कर सकी. टीम इडिया ने 48.5 ओवर में 266 रन ही बना सकी. अभी पाकिस्तान को जीतने के लिए 167 रन बनाने होंगे.
7:42, 2 Sep 2023: कुलदीप यादव हुए आउट
भारतीय पारी के 49वें ओवर में नसीम शाह ने कुलदीप यादव को आउट किया
7:15, 2 Sep 2023: अफरीदी ने कराई पाकिस्तान की वापसी
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वापसी कराई है. अफरीदी ने अफने 8वें ओवर में हार्दिक और जडेजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रहे भारत को रोका
7:15, 2 Sep 2023: शतक से चुके हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलरांडर हार्दिक पांड्या आउट हो गए. पांड्या ने 90 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पारी को बहुत काफी अच्छे से संभाला. शाहीन अफरीदी ने अपने 8वें ओवर में हार्दिक को अपना शिकार बनाया.
6:48, 2 Sep 2023: ईशान किशन आउट
भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. ईशान किशन 81 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हो गए. हारिफ राउफ की गेंद पर उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को अपना कैच थमाया. अब क्रिज पर उनके जगह पर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए हैं.
6:44, 2 Sep 2023: भारत का 200 रन पूरा
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 200 का आंकड़ा पूरा कर लिया है.
6:38, 2 Sep 2023: हार्दिक पांड्या और ईशान किशन का पचासा
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ईशान किशन का पचासा पूरा हो गया है. दोनों क्रीज पर टिके हुए. ईशान और जडेजा ने बहुत ही नाजुक समय में ये साझेदारी की है. इसके बाद रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आएंगे.
6:08, 2 Sep 2023: ईशान किशन का पचासा
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजी ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पचासा पूरा कर लिया है. किशन ने 56 गेंदों पर 50 रनों की जरूरी साझेदारी की है. ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की ये साझेदारी बहुत ही नाजुक समय में हुई है.
5:08, 2 Sep 2023: हारिस राउफ के शिकार हुए शुभमन गिल
भारत को चौथा झटका लगा है. क्रिज पर जम चुके शुभमन गिल आउट हो गए, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिफ राउफ ने उनको अपना शिकार बनाया, गिल भारतीय बल्लेबाजी पारी की शुरुआत करने आए थे. उन्होंने 32 गेंदों पर 10 रनों की धीमी पारी खेली. इस समय क्रिज पर हार्दिक पांड्या और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं. 15 ओवर में भारत ने 4 विकेट खोकर 72 रन बनाए हैं.
4:38, 2 Sep 2023: दोबारा शुरु हुआ भारत पाक महामुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में बारिश दो बार बाधा बनी. हालांकि एक बार फिर मैच की शुरुआत हो गई है. इस समय क्रीज पर ईशान किशन और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे है.
4:38, 2 Sep 2023: बारिश के कारण दोबारा रुका मैच
भारत बनाम पाक मुकाबले में दोबारा बारिश शुरु हो गई है. बारिश के कारण एक बार फिर मैच को रोकना पड़ा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की खराब शुरुआत रही. भारतीय क्रिकेट टीम ने पॉवरप्ले में अपने 3 स्टार बल्लेबाजों को खो दिया.
4:28, 2 Sep 2023: पाकिस्तान के नाम रहा पहला पावरप्ले
एशिया कप 2023 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. खेल में शुरुआती 10 ओवर का खेल यानी पावरप्ले पाकिस्तान के नाम रहा. भारत ने मात्र 48 रनों पर 3 विकेट खो दिए. रोहित शर्मा ने 11, विराट कोहली ने 4 और श्रेयस अय्यर ने 14 रन बनाए. इस समय क्रीज पर शुभमन गिल और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
4:08, 2 Sep 2023: विराट और रोहित आउट
भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी आउट हो गए हैं. इस समय क्रीज पर श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
4:05, 2 Sep 2023: क्रिज पर विराट कोहली
क्रिज पर इस समय विराट कोहली और शुभमग गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट और गिल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
3:55, 2 Sep 2023: बारिश के बाद दोबारा शुरु हुआ मैच
बारिश के बाद रूका भारत पाक महामुकाबला एक बार फिर शुरु हो गया है. क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए, टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और कप्तान रोहित आउट शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए.
3:50, 2 Sep 2023: स्टेडियम में रुकी बारिश
पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रही बारिश रुक चुकी है, पिच से कवर हट चुके हैं अब जल्द ही फिर बल्लेबाजी की शुरुआत होगी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बैटिंग के लिए पैड पहन लिया है.
3:40, 2 Sep 2023: बारिश के कारण मैच डिले
बारिश के कारण भारत पाक मुकाबला डिले हो गया है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 4.2 ओवर ही सकी और टीम ने बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिया है. नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने 2-2 ओवर की गेंदबाजी की है.
3:05, 2 Sep 2023: शाहीन अफरीदी के गेंद पर रोहित का चौका
भारत की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और युवा स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने की. वहीं पाकिस्तान की तरफ से इनिंग का पहला ओवर शाहीन शाह अफरीदी डालने आए. ओवर के तीसरे गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ा.
2:50, 2 Sep 2023: पाकिस्तान की प्लेइंग-11
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद सिराज (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (ऑलराउंडर), मुहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिफ राउफ.
2:45, 2 Sep 2023: भारतीय की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर), रवींद्र जडेजा (ऑलराउंडर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
2:30, 2 Sep 2023: भारत ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी
भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पाकिस्तान को गेंदबाजी का न्यौता दिया है. अब भारत के रोहित सेना को पाकिस्तान के सामने बड़ा स्कोर खड़ा होगा.
2:20, 2 Sep 2023: एशिया कप में भारत-पाक के रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अब तक कुल 13 मुकाबले खेल गए हैं. इसमें से टीम इंडिया के पक्ष में 7 मैचों का नतीजा रहा है, वहीं पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं, जबकि 1 बेनतीजा रहा है.
2:15, 2 Sep 2023: 3.00 बजे शुरु होगा मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का तीसरा मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शुरु होने का समय शाम 3.00 बजे है, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 2.30 बजे उछाला जाएगा.
2:10, 2 Sep 2023: एशिया कप में भारत पाकिस्तान की भिड़ंत
एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी एशिया कप का आज बहुत ही बड़ा मुकाबला है. भारतीय क्रिकेट टीम को अपने चिर प्रतिद्वंदी एवं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भिड़ना है. आज का मुकाबला भारत और पाकिस्तान दोनों मुल्कों के लिए काफी महत्पूर्ण है. इस बार 50 ओवर के फॉर्मेट में खेले जा रहे एशिया कप 2023 सभी टीमों के दृष्टिकोण से बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलने वाली है, जबकि ये पाकिस्तान को दूसरा मैच होगा.