Atiq Ahmed : अतीक के भाई की अशरफ की फरार पत्नी के घर पर चला बुल्डोजर, सामने आया वीडियो

यूपी में पुलिस का एक बड़ा एक्शन सामने आया है। जिसके तहत माफिया अतीक अहमद के भाई की पत्नी जेनब के अलीशान घर पर बुल्डोजर चलवा दिया गया है।

PDA, Bulldozer action, Atiq Ahmed, Ashraf wife Zainab, Prayagraj news, Zainab Fatima

Atiq Ahmed : यूपी के प्रयागराज से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। यूपी के प्रयागराज में 50 करोड़ की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया गया है। यह प्रॉपर्टी सुन्नी वक्फ बोर्ड की थी, लेकिन माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई अशरफ ने इसे हड़पकर अपनी पत्नी जैनब फातिमा के लिए आलीशान मकान बनवाया था। जैनब फातिमा अभी फरार हैं।

जानकारी के अनुसार, यह मामला सल्लाहपुरका है। वहीं पर सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन थी, जिस पर अशरफ ने अपनी पत्नी जैनब फातिमा के लिए घर बनवाया था। पीडीए ने इस घर पर बुलडोजर चलाया है। इस प्रॉपर्टी की कीमत 50 करोड़ रुपये थी, जो सुन्नी वक्फ बोर्ड की थी। इसके साथ ही इस आलीशान ज़मीन को हड़पने के मामले में केयर टेकर माबूद ने पूर्व मतवल्ली मो.असियम, उसकी पत्नी ज़िन्नत, शरफ की पत्नी जैनब, उसके साले सलमान सद्दाम और जैद, सिवली प्रधान और तारीक के खिलाफ पुरामुफ्ती थाने में उसने केस दर्ज करवाया है।

5 करोड़ में बनाया गया घर

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि जैनब फातिमा के वह आलीशान घर, जिस पर बुलडोजर चलाया जाएगा, की कीमत पांच करोड़ रुपये है। यह घर सात बीघा जमीन पर बना हुआ था। जमीन पर इस घर का कब्जा अशरफ की पत्नी जैनब, उनके भाई जैद और सद्दाम ने किया था। वक्फ बोर्ड की जमीन पर इस अवैध कब्जे के मामले में नवंबर 2023 में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद दिसंबर 2023 में गैंगस्टर एक्ट के तहत इसे कुर्क किया गया था।
Exit mobile version