Barabanki: ‘निर्दोष साबित होने तक कोई चुनाव नही लड़ूंगा’ – भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत

Barabanki

Barabanki: भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha) के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के साथ ही बाराबंकी (Barabanki) जिले में सियासी भूचाल आ गया है। दरअसल बीजेपी ने एक बार फिर सांसद उपेन्द्र सिंह रावत पर अपना भरोसा जताया है। उनके नाम की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिससे लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में हड़कंप मच गया। इस बीच कथित अश्लील वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने बड़ा ऐलान किया है। गौरतलब है कि उपेन्द्र सिंह रावत ने ऐलान किया है कि वह निर्दोष साबित होने तक चुनाव नहीं लड़ेंगे।

उपेन्द्र सिंह ने एक्स पर लिखा-

एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यह एक एडिटेड वीडियो है लेकिन जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं हो जाता मैं सार्वजनिक जीवन में चुनाव नहीं लड़ूंगा। दरअसल सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बीजेपी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के हैं। ये सभी वीडियो अश्लील हैं। इन वीडियो को बीजेपी सांसद ने फर्जी बताया है।

यह भी पढ़े: लगातार चौथी बार गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा को भाजपा ने दिया टिकट, क्या हैं चुनावी खेल?

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए बाराबंकी से प्रत्याशी घोषित होने के 24 घंटे के भीतर ही रावत का कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया था। सांसद के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

अश्लील वीडियो हुआ वायरल

भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद कुछ लोगों ने उनकी छवि खराब करने के लिए उनका संपादित आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक कर दिया है। इस मामले में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के प्रतिनिधि दिनेश चन्द्र रावत ने मुकदमा दर्ज कराया है। उनके द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में लिखा है कि सांसद के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ अश्लील वीडियो वायरल किए जा रहे हैं, जो एडिटेड वीडियो हैं।

यह भी पढ़े: पहली बार बॉलीवुड के तीनों खान ने एक साथ किया डांस, प्री वेडिंग फंक्शन में लगाए चार-चॉद

इन वीडियो के जरिए सांसद की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version