जयपुर। चुनावी राज्य राजस्थान में 25 नवंबर को 200 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इस बड़े चुनाव से पहले राज्य में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां पर भाजपा नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि अगर राज्य में मोदी सरकार आएगी तो यहां के दंगाई चले जाएंगे.
राजस्थान में लगा शीर्ष नेताओं का जमावड़ा
बता दें कि चुनावी राज्य राजस्थान में 25 नवंबर मतदान प्रकिया होने वाला है. इससे पहले सूबे में सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. इसी सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़े जनसभआ को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सूबे में मोदी सरकार बना दो इसके बाद दंगाई राजस्थान को छोड़कर चले जाएंगे.
राहुल गांधी ने जनता को किया संबोधित
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी राज्य राजस्थान के उदयपुर में स्थित वल्लभगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान वो बिना नाम लिए पीएम मोदी को पनौती कहा. दरअसल वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उदयपुर के वल्लभगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, ‘ अच्छा भला हमारे खिलाड़ी वहां पर जीत रहे थे, लेकिन पनौती ने मैच हरवा दिया, टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, लेकिन जनता सब जानती है. ‘