महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान- 5 राज्यों में कांग्रेस एक भी जगह सरकार नहीं बनाएगी

देवेंद्र फडवनीस photo

मुंबई। नवबंर 2023 में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान की प्रकिया पूरी हो चुकी है. वहीं दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन सब के नतीजे एक साथ दिसबंर के पहले सप्ताह में आएंगे. लेकिन इससे पहले ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इन 5 राज्यों में से किसी भी जगह सरकार नहीं बना पाएगी.

यह भी पढ़े:- Samsung Galaxy A25 5G लॉन्च से पहले ही लीक हुई इसकी डिटेल्स, जानिए क्या है इस स्मार्टफोन के फीचर्स

3 दिसबंर आएंगे 5 राज्यों के चुनावी नतीजे

40 विधानसभा सीटों वाले पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम, 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ और 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश में चुनाव हो चुका है. वहीं दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में 119 सीटों के लिए और राजस्थान में 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव अभी होने हैं. वहीं इन सबके के नतीजे एक साथ 3 दिसबंर के दिन सामने आएंगे. राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है.

हैदराबाद कार्यक्रम में फडनवीस ने ये कहा

बता दें कि महाराष्ट्र पूर्व सीएम एवं वर्तमान डिप्टी सीएम बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हैदराबाद के अपने कार्यक्रम में कहा कि लोगों ने मन बना लिया है कि वो प्रधानमंत्री मोदी के साथ जाएंगे. यहां पर पहले जो टीआरएस और फिर बीआरएस बनी उसका नाम बदल कर एफआरएस यानी फैमिली राज पार्टी कर देना चाहिए. इस पार्टी के भ्रष्टाचार से लोग तंग हैं. कांग्रेस, AIMIM और इस पार्टी की मिलीभगत सबको पता चल गया है. यही कारण है कि अब यहां पर लोग भारतीय जनता पार्टी का साथ देंगे. वहीं पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में लोग एक भी जगह नहीं जीतने वाली है.

Exit mobile version