नई दिल्ली। देश के चार राज्यों के चुनावी नतीजे बीजेपी सरकार के पक्ष में आ रहे हैं. इसी बीच बीजेपी दफ्तर और कार्यकर्ताओं जोश का माहौल है. इसी को लेकर बीजेपी पार्टी के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को वोट मिला है.
राजस्थान में 124 सीटें पार होंगी- प्रह्लाद जोशी
बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी जबरदस्त जीत की ओर अग्रसर होती हुई दिखाई दे रही है. केंद्रीय मंत्री प्रह्राद जोशी ने कहा है कि, लोगों ने बीजेपी के सकारात्मक प्रतिबद्धता और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को वो दिया है. लोगों ने कांग्रेस को नकारा है. दरअसल कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों से झूठे वादे करती रही है. राजस्थान के भाजपा प्रभारी ने आगे कहा कि हम राज्य में 124 सीटों के आंकड़ों को पार करने वाले हैं.
NCP सांसद सुप्रिया सुले ने ये कहा
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि ये कोई लिटमस टेस्ट नहीं है, पिछली बार साल 2019 में राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में कांग्रेस की जीत हुई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव नतीजा इससे अलग आया. दरअसल लोकसभा और विधानसभा के चुनाव काफी अलग होते हैं. जैसी लड़ाई होगी उसी हिसाब से पता चलेगा कि लोकसभा में आगे क्या होने वाला है. लड़ाई में मेहनत होती रहेगी, हार-जीत तो होती रहती है.
देश की एक गारंटी, मोदी गारंटी- स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि देश में एक गारंटी चलती है, वो है मोदी गारंटी. दरअसल देश के 4 राज्यों में चुनावी नतीजे आज सामने आ रहे हैं. इसमें से बीजेपी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुमत के आकंड़े को पार करते हुए दिखाई दे रही है. जीत की ओर बढ़ते देखकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल है.
यह भी पढ़े – Election: तीन बड़े राज्यों में आते हुए दिखाई दे रही है बीजेपी, जबकि के एक में कांग्रेस