लोस चुनाव के लिए बीजेपी की 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, वाराणसी से चुनावी ताल ठोकेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी PHOTO

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में कुल 195 प्रत्याशियों के नाम का खुलासा किया है. इसमें कई बड़े चेहरों के नाम का भी जिक्र है. पीएम मोदी किस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, इसकी भी पुष्टि हो गई है. दरअसल पीएम मोदी लगातार तीसरी बाद यूपी के वाराणसी से चुनावी ताल ठोकने वाले हैं. प्रधानमंत्री काशी से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें- लोस चुनाव के लिए बीजेपी की 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, वाराणसी से चुनावी ताल ठोकेंगे पीएम मोदी

यूपी के सीटों पर बीजेपी के दिग्गज 

भारतीय जनता पार्टी ने अपने पहली लिस्ट में अधिकतर दिग्गज नेताओं को शामिल किया है. इसमें यूपी में कई सीटों पर प्रत्याशी रिपीट हुए हैं. वाराणसी से पीएम मोदी, राजधानी लखनऊ से राजनाथ सिंह, गोरखपुर से रवि किशन, आजमगढ़ से निरहुआ, अमेठी से स्मृति ईरानी और चंदौली से पीएम मोदी चुनाव लड़ेंगे.

यूपी के सर्वाधिक 51 प्रत्याशियों के नाम का खुलासा 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सत्ताधारी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें से सर्वाधिक प्रत्याशियों की संख्या उत्तर प्रदेश से है, जहां से पार्टी ने 51 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इसके बाद मध्य प्रदेश के 24, बंगाल से 20 और गुजरात, राजस्थान से 15-15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है. इस लिस्ट में 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्री को भी उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि 50 से कम उम्र वाले 47 युवा प्रत्याशियों को भी जगह मिली है.

यह भी देखें- BJP Candidates First List : पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव | VARANASI | LIVE | UP NEWS |

इन राज्यों के सीटों का खुलासा

उत्तर प्रदेश 51
मध्यप्रदेश 24
बंगाल 20
गुजरात 15
राजस्थान 15
केरल 12
तेलंगाना 9
असम 11
झारखंड 11
छत्तीसगढ़ 11
दिल्ली 5
जम्मू कश्मीर 2
उत्तराखंड 3
अरुणाचल प्रदेश 2
गोआ 1
त्रिपुरा 1
अंडमान निकोबार 1
दमन दीव 1

Exit mobile version