बजट 2024 : टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर, जानिए कितना खास है अंतरिम बजट

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट 2024  पेश किया। लगभग 58 मिनट के लंबे भाषण में उन्होंने बजट के सभी बिंदुओं को सदन में रखा। सरकार के इस बजट का मुख्य फोकस देश के किसान, महिला, युवा और गरीब तबके के लोगों पर रहा। वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा। चुकी इस साल चुनाव होने वाले है, इसलिए यह सरकार का अंतरिम बजट है। चुनाव के बाद जुलाई में पूर्ण वजट पेश किया जाएगा।

बजट 2024 से जुड़ी मुख्य बातें, जिन पर सरकार का फोकस रहा

सरकार के अंतरिम बजट 2024 पर जानिए किसने क्या कहा?

भारत के भविष्य निर्माण का बजट : पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। यह विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा।

विकास को गति देने वाला बजट : गडकरी

वित्त मंत्री ने उत्साहवर्धक बजट पेश किया : रक्षा मंत्री

बजट आम चुनाव में आम जनता को लुभाने के लिए : कांग्रेस

ये भी पढ़ें;  Budget 2024 Live: 58 मिनट में वित्त मंत्री ने पेश किया सरकार का अंतरिम बजट, फोकस में गरीब महिला, युवा ,और किसान

कहने और करने में जमीन-आसमान का अंतर है : शिवसेना (UTB)

बजट में एक अहंकार नजर आ रहा: SAD

भाजपा का ‘विदाई बजट’ है : अखि‍लेश यादव  

बेरोजगारी और महंगाई पर कुछ नहीं : आप 

Exit mobile version