Bulandshahr: बुलंदशहर में लकड़ी माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिन-रात फल पट्टी क्षेत्र में प्रबंधित पेड़ों पर जमकर कुल्हाड़ी एवं आरा चला रहे हैं लकड़ी माफियाओं को ना तो पुलिस का डर ना वन विभाग का डर माफियाओं पर आखिरकार वन विभाग के अधिकारी इतने मेहरबान क्यों है?
हरे-भरे पेड़ों पर रातों-रात चल रही कुल्हाड़ी
एक ऐसा ही मामला यूपी के बुलंदशहर के तहसील स्याना क्षेत्र से देखने को मिली लकड़ी माफियाओ ने आम के हरे-भरे एवं फलदार पेड़ों पर रातों-रात कुल्हाड़ी एवं आरा बेदर्दी से चलते हैं करीबन हजारों बीघा आम के बाग कर चुके हैं , अनूपशहर रेंज व गुलावठी रेंज में बैठे वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से रातों-रात माफियाओं आम के बाग के बाग सफा कर देते हैं किसी को भनक भी नहीं लगने देते है।
सूत्र यह भी कहते हैं रेंज में बैठे हुए अधिकारी लंबे समय से बैठे अधिकारी माफियाओं पर क्यों मेहरबान हैं बुलंदशहर क्षेत्र के कई ऐसे गांव है जहां लकड़ी माफियाओं का साम्राज्य है। आपको बता दें कि (Bulandshahr) वाजिदपुर ,वैरा फिरोजपुर माकड़ी, बरहाना बुगरासी ,क्रियावली, रखी निजामपुर फरीदा बांगर ,गेसूपुर,चंदियाना, नरसैना,अमरगढ़ इन सभी गांवों में लकड़ी माफियाओं की कुल्हाड़ी और आरा रुकने का नाम नही ले रहे है।
डीएफओ विनीता सिंह ने क्या बताया?
डीएफओ विनीता सिंह का कहना है कि शिकायत आती है तुरंत उसे पर कार्रवाई होती है। ऐसा कोई भी मामला है तो जांच करके कार्रवाई जरुर की जाएगी। और आपको बता दें कि ऐसे तमाम केस दर्ज कराए जा चुके हैं लेकिन फिर भी अवैध कटान पर अंकुश नहीं लग रहा है। अगर कड़ा रुख इख्तियार नहीं किया गया तो फल पट्टी का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।