मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा इलाके मांट क्षेत्र के पास एक्सप्रेस वे पर एक बस और कार में जोरदार टक्कर Yamuna Expressway हो गई. जिसके बाद दोनों वाहन में आग लग गई और दोनों जलने लगे. बस में सवार यात्री अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से छलांग लगाने लगे. लेकिन कार मे सवार चार लोग अंदर ही फंसे रहे. Yamuna Expressway कई प्रयासों के बाद भी वह चार लोग बस से बाहर नही निकल पाएं. जिस वजह से कार के अंदर ही जलकर मौत हो गई.
चार लोगों की जलकर हुई मौत
आज यानी की 12 फरवरी को सुबह लगभग 7.45 बजे थाना क्षेत्र महावन के अंतर्गत माइल स्टोन 117 पर अचानक से एक चलती वोल्वो बस और कार में भीषण आग लग गई जिसके बाद बस की सवारियों ने आनन-फानन में बस की खिड़की से कूदकर अपनी जान बचा ली. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार चार लोग अंदर ही फंसे रहे. जिस वजह से उन चारों लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई.
कैसे लगी आग
इस हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई. बस और कार मे लगी आग पर पुलिस प्रशासन द्वारा काबू पा लिया गया है. हादसे में मरे लोगों की अभी पहचान नही हो पाई है. प्रशासन लगातार अपने प्रयास में लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि बस बिहार से दिल्ली की ओर जा रही थी. माइल स्टोन 116-117 के पास बस डिवाइडर से टकरा गई. उसी समय आगरा की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार बस के पीछे से टकरा गई. जानकारी के अनुसार कार की टक्कर बस के टैंक की तरफ लगी और आग लगते ही दोनों कार और बस मे आग लग गई.
एसएससी शैलेश कुमार पांडेय के अनुसार आग बुझाने का काम हो रहा है और अभी कार में चार लोगों के शव दिखे हैं, हो सकता है पांचवा शव कार के अंदर हो, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है.