By Election 2024 : प्रियंका को वायनाड की कमान सौंपते ही राहूल गांधी ने पीएम मोदी को दी कड़ी चेतावनी

कई दिनों से वायनाड और रायबरेली सीट को लेकर राहुल गाँधी के मन में जो अटकलें बनी हुई थी। अब उन्हें साफ करते हुए राहुल गांधी ने वायनाड की कमान प्रिंका को सौंपने का फैसला ले लिया है।

CONGRESS,Pawan Kheda,PM Modi,PRIYANKA GANDHI,Wayanad

By Election 2024 : राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद वे अब रायबरेली से सांसद रहेंगे। इसी के साथ कांग्रेस ने वायनाड से उपचुनाव में प्रियंका गांधी को उतारने का फैसला किया है। प्रियंका के कैंडिडेट बनते ही, कांग्रेस ने पीएम मोदी को वायनाड से चुनाव लड़ने का चैलेंज दे दिया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “मोदी जी भी आएं वायनाड से चुनाव लड़ने, उन्हें कौन रोक रहा है?”

पवन खेड़ा ने राहुल गांधी के वायनाड छोड़ने और रायबरेली से सांसद बने रहने के फैसले का जिक्र करते हुए कहा, “हम सबको ये फैसला पसंद आया। पूरे देश में खुशी की लहर है।” बीजेपी के वायनाड से उम्मीदवार पर उन्होंने कहा, “बीजेपी का कोई भी नेता वहां लड़ने आ जाए, पीएम मोदी भी वायनाड लड़ने आ जाएं, उन्हें रोक कौन रहा है चुनाव लड़ने से। वाराणसी में संघर्ष से जीते हैं।”

ये भी पढ़ें : Alka Yagnik हुई वायरल अटैक का शिकार, फलाइट से बाहर आते ही सुनाई देना हुआ बंद

रायबरेली के सांसद बने रहेंगे राहुल

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कांग्रेस की बैठक के बाद ऐलान किया था कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे, और वे वायनाड सीट खाली करेंगे। वायनाड से कांग्रेस प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाएगी। इस फैसले के बाद मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने वायनाड सीट से इस्तीफा लोकसभा में भेज दिया है। उधर, प्रियंका गांधी ने भी पार्टी के इस फैसले का स्वागत किया था।

राहुल गांधी ने 2019 की तरह इस बार भी दो सीटों पर चुनाव लड़े थे। वे वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों पर जीत हासिल की। 2019 में उन्होंने अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़े थे, जहां वायनाड में उन्हें विजय मिली थी, लेकिन अमेठी में स्मृति ईरानी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार कांग्रेस ने अमेठी से राहुल की जगह पर के.एल. शर्मा को टिकट दिया था। शर्मा ने स्मृति ईरानी को करीब 1.5 लाख वोटों से हरा दिया।

Exit mobile version