Cabinate 3.0 : कल 9 जून की तारीख को शाम करीब 7:15 बजे पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। जिसमें राष्ट्रपति भवन में मोदी की नई कैबिनेट के सभी सदस्य सामिल हुए और उनके साथ बॉलीवुड की कई हस्तियां भी दिखाई दी जिनमें बीजेपी की नई सासंद कंगना रनौत भी मौजूद थीं।
और कल के शपथ ग्रहण के इस महत्वपूर्ण समारोह के बाद आज से ही वो फुल एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं। आज सरकार की पहली कैबिनेट (Cabinate 3.0) बैठक बुलाई गई जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। जानकारी के मुताबिक आज की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा हुई और बताया जा रहा है कि इसी के तहत आज सरकार किन्हीं दो महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में अपना फैसला सुना सकती है। कहा जा रहा है कि ये महत्वपूर्ण फैसले प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े हुए ही होंगे।
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार ने ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया, नई सरकार, नया रिकॉर्ड!
आपको बता दें कि इसके (Cabinate 3.0) अंतर्गत आने वाले पहले फैसले में करीब 2 करोड़ की संख्या में बनाए गए नए घरों को मंजूरी मिल सकती है। वहीं दूसरी घोषणा को लेकर कहा जा रहा है कि इस योजना के अंतर्गत आने वाले उपभोगकर्ताओं को मिलने वाली राशि में भी 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। आपको बता दें कि इस बार मोदी सरकार 3.0 में मंत्रियों की कुल संख्या 72 है जिसमें से 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे। इनमें से 5 मंत्री ऐसे नियुक्त किए जाएंगे जिन पर स्वतंत्र रूप से प्रभार दिया जाएगा।