Car Accident in Rajasthan: तेज रफ्तार में आ रही CNG कार ट्रक में जा घुसी, 2 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

Car Accident in Rajasthan

xr:d:DAGBRFBSwh0:57,j:940551348265838641,t:24041507

Car Accident in Rajasthan: राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को एक भयंकर हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक की पिछली ओर से टक्कर लगाने के बाद एक गाड़ी में आग लग गई। इस हादसे में (Car Accident in Rajasthan) गाड़ी में सवार सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गाड़ी में एक ही परिवार के लोग सफर कर रहे थे और मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे।

यह परिवार सालासल बालाजी मंदिर से पूजा अर्चना के लिए लौट रहा था। आर्शीवाद पुलिया के पास ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान, गाड़ी ने ट्रक से टक्कर मारी। इस टक्कर के बाद, गाड़ी में आग लग गई जिससे सभी सात लोग जिंदा जल गए।

मृतक मेरठ के रहने वाले थे

पुलिस ने बताया कि गाड़ी में सवार सभी लोग मेरठ के निवासी थे। पुलिस उपाधीक्षक फतेहपुर सर्किल रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि आग में झुलसकर गाड़ी में सवार तीन महिलाओं और दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आग लगने से गाड़ी के दरवाजे नहीं खुल पाए। सातों लोग गाड़ी के अंदर जिंदा जल गए। फतेहपुर कोतवाली थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने बताया कि दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान हो गई है।

मृतकों की पहचान नीलम गोयल (55), उनके बेटे आशुतोष गोयल (35), मंजू बिंदल (58), उनके बेटे हार्दिक बिंदल (37), हार्दिक की पत्नी स्वाति बिंदल (32), उनकी बेटी दीक्षा (7), और उनकी दो वर्ष की बहन के रूप में हुई है।

एक व्यक्ति ने आंखों देखा हाल बताया

जब हादसे की सूचना मिली, तो फतेहपुर, रामगढ़, और लक्ष्मणगढ़ से दमकल विभाग की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने लगभग आधे घंटे तक आग को नियंत्रित करने में लगाया। गाड़ी से शवों को निकालने के बाद, उन्हें अस्पताल भेजा गया है। शवों का पोस्टमार्टम राजकीय धानुका उप-जिला अस्पताल में किया जाएगा।

हादसे के गवाह रामनिवास सैनी ने अपने देखे हाल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार के चालक ओवरटेक कर रहा था जब ट्रक से टकराया। सैनी अपनी गाड़ी की सर्विसिंग के लिए जा रहे थे और हादसे को देखकर गाड़ी को किनारे पार्क किया। उन्होंने देखा कि कार में बैठे दो यात्री मदद के लिए मांग रहे थे, लेकिन आग की वजह से वे मदद नहीं कर सके।

Exit mobile version