Chhattisgarh Naxalites: नारायणपुर-दंतेवाड़ा इलाके में DRG ने 5 नक्सली मार गिराए, तीन जवान घायल

chhattisgarh-5-naxalites-killed-3-jawans-injured-in-an-encounter-between-naxalites-and-drg-personnel-in-the-border-area-of-narayanpur-dantewada

Chhattisgarh Naxalites Encounter: नारायणपुर-दंतेवाड़ा (Narayanpur-Dantewada) के सीमावर्ती इलाके में जिला रिजर्व ग्रुप (DRG) के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, डीआरजी के तीन जवान घायल हो गए। नक्सलियों के पास से पुलिस ने हथियार बरामद कर लिए हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया, “हथियार बरामद कर लिए गए हैं। ऑपरेशन जारी है।”

यह भी पढ़ें : ‘EVM जिंदा है या मर गया, अर्थी निकली…’ PM Modi ने ईवीएम को लेकर उड़ाई विपक्ष की खिल्ली

Exit mobile version