Chhattisgarh: बेमेतरा जिले के बरौद स्थित बिरौद फैक्ट्री में शनिवार सुबह बड़ा विस्फोट हो गया। प्रदेश की सबसे बड़ी बड़ौद फैक्ट्री में हुए धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. खबर है कि इस धमाके में आठ से दस लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में से सात को रायपुर (Chhattisgarh) के मेकाहारा अस्पताल लाया गया है, जहां एक की मौत हो गई है. फिलहाल विस्फोट और आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है.
बेमेतरा कलेक्टर ने मीडिया को बताया कि सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. घायल व्यक्तियों की सटीक संख्या अभी तक निर्धारित नहीं की गई है. मलबे में कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.
आस पास के इलाकों में मचा हड़कंप
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले के बेमेतरा ब्लॉक अंतर्गत बोरासी गांव स्थित बरौद फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई. धमाका सुनकर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे.
धमाके की आवाज से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर बचाव दल और अग्निशमन इकाइयां पहुंचीं. रेस्क्यू टीम के देरी से पहुंचने के आरोप लगाए जा रहे हैं. धमाके के बाद फैक्ट्री का मलबा काफी दूर तक गिरा है. विस्फोट से आसपास के लोग सदमे में हैं.