Chhattisgarh : सीआरपीएफ की बड़ी कार्यवाही, मुठभेड़ में मारे गए 8 नक्सलियों की मौत

छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पर नारायणपुर में सीआरपीएफ ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है

Chhattisgarh, Narayanpur encounter, Eight Naxalites killed, Abujhmadh, Chhattisgarh
Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े नक्सल विरोधी ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए हैं और एनकाउंटर अभी भी जारी है। इस दौरान नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी के 53वीं बटालियन की फोर्स द्वारा सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 8 नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई है, जहां ये सभी नक्सली मारे गए हैं। इस ऑपरेशन में एक जवान भी घायल हुआ है। ऑपरेशन अभी भी जारी है और कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा इलाकों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अबूझमाड़ में चार जिलों की पुलिस संयुक्त ऑपरेशन कर रही है।

नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन की फोर्स द्वारा सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पिछले दो दिनों से इस क्षेत्र में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

ये भी पढ़े : बदरीनाथ हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा, अलकनंदा नदी में गिरा ट्रैवलर, 10 लोगों की मौत

इससे पहले, 7 जून को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों और जिला रिजर्व समूह (DRG) के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 7 नक्सलियों की मौत हो गई थी। यह नक्सल विरोधी अभियान सुरक्षाबलों ने उस समय शुरू किया था जब नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिलों की सीमा पर स्थित मुंगेडी और गोबेल क्षेत्र में एक गांव में कई नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।

छत्तीसगढ़ में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान लगातार चला रही है, जिसमें इस साल अब तक 120 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया है। बीते मई महीने में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया था।
Exit mobile version