चुनाव नतीजों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने बुलाई INDIA गठबंधन की बैठक

4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आ रहे हैं जिनके रुझानों में मध्यप्रदेश-राजस्थान में बीजेपी बहुमत के पार पहुंच गई है.

चुनावी नतीजो से पहले INDIA गठबंधन ने बैठक का किया ऐलान 

4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आ रहे हैं जिनके रुझानों में मध्यप्रदेश-राजस्थान में बीजेपी बहुमत के पार पहुंच गई है. जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सत्ता में आती दिख रही है. इन सबके बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने INDIA गठबंधन की बैठक बुलाई है.

यह भी पढ़े – Election: तीन बड़े राज्यों में आते हुए दिखाई दे रही है बीजेपी, जबकि के एक में कांग्रेस

6 दिसंबर को INDIA गठबंधन की बैठक बुलाई 

6 दिसंबर को INDIA गठबंधन की बैठक बुलाई है. इससे पहले भी खड़गे ने साफ किया था कि 5 राज्यों मे चुनाव नतीजे आने के बाद विपक्षी गठबंधन की बैठक बुलाई जाएगी. जिसके चलते इस बैठक उसी से टटोला जा रहा हैं इस बैठक के भीतर सीटों के बंटवारे से लेकर गठबंधन के संयोजक के नाम समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस, टीएमसी, राजद, जदयू, आप, सपा, डीएमके समेत 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं.

चार राज्यों के नतीजे ‘INDIA’ गठबंधन को करेंगे प्रभावित ?

इन विपक्षी दलों के गठबंधन को ‘INDIA’ गठबंधन नाम दिया गया है माना जा रहा है कि इन चार राज्यों के नतीजों का असर ‘INDIA’ गठबंधन पर भी पड़ सकता है. टीएमसी, आप और एसपी समेत कुछ दल लगातार सीट बंटवारे को लेकर जल्द बातचीत की मांग कर रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद चर्चा की बात कर रही थी. कांग्रेस को उम्मीद थी कि अगर इन राज्यों के नतीजे उसके पक्ष में आते हैं, तो सीट बंटवारे पर बातचीत में वह प्रमुखता से अपनी बात रख सकती है.

यह भी देखे – Election Results LIVE: Chhattisgarh में इस बार किसकी बनेगी सरकार? देखिए सबसे बड़ा ओपिनियन |BJP

Exit mobile version