Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राज्य का दौरा किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने चुनाव संबंधी रणनीति को लेकर बैठक की। बैठक के बाद खरगे ने बताया कि उन्होंने नेताओं से आगामी चुनाव की रणनीति पर सुझाव मांगे।
कांग्रेस गठबंधन में लड़ेगी चुनाव
राहुल गांधी का मानना है कि सभी पार्टियों को साथ लेकर चुनाव लड़ा जाए, और कांग्रेस यहां भी इंडिया गठबंधन की रणनीति लागू करना चाहती है। नेशनल कांफ्रेंस (Kashmir) के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी इंडिया गठबंधन में शामिल होने की बात कही और बताया कि जल्द ही सीटों का बंटवारा होगा।
खरगे ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “हमने हमेशा देखा है कि केंद्र शासित प्रदेश पूर्ण राज्य बनते हैं, लेकिन बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर का दर्जा घटाकर इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। यहां चुनाव केवल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण हो रहे हैं। अगर कोर्ट का आदेश नहीं होता तो चुनाव नहीं होते।”