Delhi : अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, 3 जुलाई तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक को बढ़ा दिया गया है उनके साथ एक अन्य आरोपी विनोद चौहान की भी हिरासत की अवधि बढ़ा दी गई है।

delhi news,ARVIND KEJRIWAL,ED,excise policy, ED, Arvind Kejriwal Custody
नई दिल्ली : दिल्ली (Delhi) की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि 3 जुलाई तक बढ़ा दी है। इसी तरह, आबकारी नीति मामले में आरोपी विनोद चौहान की भी हिरासत की अवधि बढ़ा दिया गया है। दोनों की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था।
दिल्ली (Delhi) आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने कोर्ट में कहा कि विनोद चौहान को बीआरएस नेता के कविता के पीए के जरिए 25 करोड़ रुपये मिले थे। उसे गोवा चुनाव के लिए अभिषेक बोइनपल्ली के जरिए पैसा मिला था। उन्होंने साथ ही कहा कि इस महीने के अंत में विनोद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी। उसको मई में गिरफ्तार किया गया था।
https://twitter.com/ANI/status/1803351548887703631

इसी महीने केजरीवाल ने किया था सरेंडर

अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मई महीने में 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी। केजरीवाल ने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत की अवधि सात दिन बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली। अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद, 2 जून को उन्होंने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था।

ये भी पढ़ें : अलीगढ़ से मॉब लिंचिंग से मची अफरा तफरी का माहौल, पुलिस ने लोगों पर बरसाए डंडे

आधार पर लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, केजरीवाल के वरिष्ठ वकील विवेक जैन प्रस्तुत थे। कोर्ट ने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या उनका कोई कहना है। इस पर केजरीवाल ने उत्तर दिया, “मैं कुछ नहीं कहना चाहता। मेरे वकील हाजिर हैं।” उनके वकील विवेक जैन ने इसके बाद कहा, “न्यायिक हिरासत को न्यायाधीन ठहराने जैसा कुछ नहीं है। हम इस न्यायिक हिरासत का विरोध कर रहे हैं। गिरफ्तारी को पहले ही चुनौती दी गई है। यह सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।”

Exit mobile version