Delhi Fire: दिल्ली के रणहौली थाने के राजीव रतन आवास के पास बक्करवाला इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. फैक्ट्री की पहली मंजिल से आग की लपटें निकलती नजर आ रही हैं. दूर से काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. आग को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. आग की सूचना मिलते ही दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. दमकल विभाग के डिप्टी फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने बताया कि उन्हें शाम 6:55 बजे आग लगने की जानकारी मिली.
#WATCH | Firefighting operation underway to douse the fire that broke out in a clothes factory near Rajiv Ratna Awas in the Bakkarwala area of Outer Delhi. pic.twitter.com/TbacoltzTP
— ANI (@ANI) September 8, 2024
अधिकारी ने बताया कि यह एक कमर्शियल गोदाम सह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है, जिसके चलते यहां (Delhi Fire) भारी मात्रा में सामान रखा हुआ था. आग की सूचना मिलने के बाद शुरुआत में 4 गाड़ियां भेजी गईं. स्थिति को समझते हुए और गाड़ियां भेजी गईं. अधिकारी ने बताया कि यहां एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ था. सामान ज्यादा मात्रा में होने के चलते यह आग फैल गई. अधिकारी ने आगे बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. कुछ ही देर में आग पूरी तरह बुझ जाएगी.