नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक और मंत्री पर जांच का शिकंजा लगा है। दिल्ली(Delhi) के उपराज्यपाल ने रिश्वत मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (पीओसी) अधिनियम के तहत जांच को मंजूरी दे दी है। एंटी-करप्शन ब्यूरो ने सत्येन्द्र जैन के खिलाफ जांच की मंजूरी के लिए प्रार्थना की थी। इसके लिए पीओसी अधिनियम, 1998 की धारा 17 ए के तहत मामले को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजने के डीओवी के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल ने अपनी सहमति दी है।
क्या है IRCTC SCAM, जिसके तहत लालू, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर धारा 420-120B के तहत चलेगा मुकदमा
नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लालू परिवार पर कानून का बड़ा शिकंजा कसना शुरू हो गया...










