Delhi Water Crisis : दिल्ली जल संकट को लेकर बढ़ी मुश्किलें, क्या इस विकट समस्या का निकल पाएगा कोई समाधान ?

दिल्ली में जल संकट की समस्या अब तेज़ होती जा रही है और ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है

Delhi Water Crisis, Supreme Court hearing, Delhi Government Appeals, Arvind Kejriwal, Atishi Marlena

Delhi Water Crisis : देश की राजधानी दिल्ली में जल का विकट संकट (Delhi Water Crisis) दिन प्रतिदिन निरंतर रूप से बढ़ता हुआ ही नज़र आ रहा है। और अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। जिसमें हरियाणा से अतिरिक्त पानी की मांग वाली याचिका पर आज सुनवाई की जाएगी। आपको बता दें कि आज इस मुद्दे पर जस्टिस प्रशांत कुमार और केवी विश्वनाथन की बेच ही इस मुद्दे पर सुनवाई करेगी।

दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार के दिन सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली में चल रही पानी की समस्या (Delhi Water Crisis) को लेकर हरियाणा से अतिरिक्त पानी की मांग पर गुहार लगाई गई थी। जिस पर आज यानी सोमवार को सुनवाई की जाएगी। जिसमें कहा गया था कि दिल्ली में पानी की समस्या काफी बढ़ गई है और इसीलिए पानी की मांग की जा रही है। इसके साथ ही याचिका में दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया था कि इस समय पानी की समस्य़ा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और इस पर ध्यान देना काफी ज़रूरी है। एक तरफ दिल्ली सरकार ने इस समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की तो वहीं जल मंत्री अतिशी ने केंद्र सरकार को एक पत्र भी लिखा था।

ये भी पढ़ें : “ये भाजपाई एग्जिट पोल, हमें इसपर भरोसा नहीं” ऐसा क्यों बोल रहे अखिलेश?

केंद्र जल मंत्री के सामने रखी समस्या

अतिशी ने इस पत्र के माध्यम से दिल्ली की जनता को अतिरिक्त पानी मुहैया कराने के लिए अपील की। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र जल मंत्री को भी पत्र लिखा जिसमें उन्होंने दिल्ली की स्थिति का ज़िक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में सभी लोग पानी की विकट समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा से कम मात्रा में पानी सप्लाई का जा रहा है। लेकिन इस भीषण गर्मी के कारण दिल्ली में लोगों को हीट वेव का सामना करने के लिए पानी की सख्त ज़रूरत है।

Exit mobile version