लखनऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय में डॉक्टरों की मुर्गा दारू पार्टी में दखल देना मरीज को भारी पड़ गया. दरअसल इसके बाद डॉक्टर ने मरीज के साथ की मारपीट डिलेवरी कराने आई महिलाओं के साथ शराब के नशे में चूर डॉक्टर ने अभद्रता की. इसको लेकर महिलाओं ने चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद सूचना पर गुरसराय थाना पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने अभद्रता की.
शराब के नशे में डाक्टरों ने की गाली-गलौज
बता दें कि ये पूरा मामला झांसी जिले के तहसील गरौठा के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय का है. जहां पर गुरसराय निवासी आशुतोष वशिष्ठ ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह ग्राम बिटोरा निवासी अपने मित्र की पत्नी की डिलेवरी करवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय आया हुआ था. तभी स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टरों द्वारा शराब के नशे में व्यक्ति के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर दी.
महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप
मारपीट और गाली गलौज की सूचना व्यक्ति द्वारा इसकी गुरसराय थाना पुलिस को दी. इसके बाद गुरसराय थाना पुलिस के साथ भी चिकित्सकों तथा प्राइवेट तौर पर प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों द्वारा अभद्रता की गई. वही डिलेवरी कराने आई महिलाओं ने भी स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह एक जांच का विषय बना हुआ है. आखिर सोचने वाली बात है कि एक और योगी सरकार ग्रामीणों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने का कार्य कर रही है, तो दूसरी ओर चिकित्सकों द्वारा योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में पलीता लगाया जा रहा है.
इस पूरे मामले का वीडियो वायरल
इस मामले के सामने आने के बाद ये भी कहा जा सकता है कि, जब व्यक्ति को शराब का अत्यधिक नशा हो जाता है तो वह अपना पद कर्तव्य और दायित्व सब कुछ भूल जाता है. भी पीड़ित द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नशे की हालत में चूर डॉक्टर के ऊपर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ किस प्रकार अभद्रता की जा रही है.