नई दिल्ली (Delhi) : कहते हैं कि दुबला पतला रहने के लिए हमें बाहर का खाना नहीं खाना चाहिए और वहीं फिट एंड फाइन रहने के लिए आपको एक्सर्साइज़ भी करनी चाहिए। खैर इन सभी बातों का लोगों पर असर पड़ता ही कहां है। और बाहर के खाने के शौकीन लोग इसके बावजूद भी खूब बाहर का खाना खाते हैं। और इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी होते हैं तो नियमित रूप से बाहर का खाना न खाने के बाद अपने सब्र के बांध को बरकरार नहीं रख पाते और बाहर का खाना खा ही लेते हैं।
इसी बीच दिल्ली (Delhi) के एक रेस्टोरेंट का पोस्टर सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। जिसमें लिखा है कि छोले भटूरे एक ऐसी चीज़ है जिसमें आवश्यक कैलोरी भरपूर मात्रा में में पाई जाती है इसी को लेकर पोस्टर पे एक स्लोगन- ‘छोले भटूरे खाओ, वजन घटाओ, बीमारी भगाओ’ लिखा है। इसको देखकर कुछ लोग हैरान है तो कुछ लोग गहरी सोच में पड़ गए हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। आपको बता दें कि ये दुकान दिल्ली में गोपाल जी के छोले भटूरे।
दिल्ली की ये दुकान तब चर्चा में आई जब ट्वीटर पर एक Aditya Wohra नाम रे यूज़र ने दुकान की पिक्चर के साथ एक पोस्ट किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘छोले भटूरे खाओ, वजन घटाओ, बीमारी भगाओ’
Only in Delhi can you expect this 😂
Eat Chole Bhature, Lose Weight, Reduce Diseases 🫡🫡🫡 pic.twitter.com/ByIH4gsV5Y
— Worah | #WalkingInDelhi (@psychedelhic) May 26, 2024
जैसे ही ये पोस्ट सामने आई तो जमकर वायरल हो गई स पोस्ट के आने के बाद से बड़ी मात्रा में लोग इस दुकान पर पहुंच रहे हैं। जिससे अच्छी मार्केटिंग भी हो रही है।