Lok Sabha Elections : IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट्स के आधार पर चुनाव आयुक्त को मिली z कैटेगरी की सुरक्षा

Election Commissioner got Z category security based on IB threat perception reports.

नई दिल्ली। गृहमंत्रालय द्वारा चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार को z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त को यह सुरक्षा इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर दी गई हैं।

IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर दी गई सुरक्षा 

पिछले दिनों बंगाल में NIA के टीम पर हुए हमले के बाद बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल किया उठाया था जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी। इस दौरान TMC के साथ साथ अन्य पार्टीयों के नेताओं ने हंगामा किया। जिसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने गृह मंत्रालय को थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट्स सौंपी थी, जिस आधार पर मंत्रालय ने यह निर्णय लिया।

ये भी पढ़ें: भाजपा वाले भाजपा के भी सगे नहीं, वायरल ऑडियो पर सपा प्रमुख अखिलेश ने कसा तंज

Exit mobile version