Election Result 2024 : उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों की एक अहम मीटिंग रखी थी जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम ही अनुपस्थित रहे। आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों के बाद योगी द्वारा रखी गई पार्टी की ये पहली मीटिंग थी। जिसमें दोनों ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य शामिल ही नहीं हुए। आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री की ये बैठक एक घंटे चली। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यूपी में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा।
इसी की समीक्षा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों की बैठक बुलाई थी। इसमें प्रदर्शन के मुद्दों समेत अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत की गई थी। इस बैठक में जनता के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गौर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, योगी ने इस बैठक के माध्यम से उन्होंने मंत्रियों से कहा कि आप जनता के बीच जाओ और उनकी समस्याओं को सुनो और इसी को ध्यान में रखते हुए अपने काम में तेज़ी लाओ। इसके साथ ही उन्होंने सभी मंत्रियों से अपने कार्य योजनाओं को बनाकर प्रस्तुत करन को भी कहा।