मिजोरम में 4 दिसबंर को आएंगे चुनावी नतीजे, सभी तैयारियां पूरी

mizoram election photo

नई दिल्ली। चुनावी राज्य मिजोरम में 17 नवबंर के दिन मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. यहां पर 40 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजे 4 दिसबंर यानी सोमवार के दिन सामने आएंगे. इनके नतीजे पहले 3 दिसंबर को सभी राज्यों के साथ आने वाले थे, लेकिन अब 4 दिसंबर के दिन इनके नतीजे आएंगे.

सोमवार सुबह 8 बजे से शुरु होगी मतगणना

बता दें कि मिजोरम में मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यहां के आइजोल कमिश्नर नाकुज कुमार ने बताया है कि सोमवार के दिन सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग से हमारे पास 12 पर्यवेक्षक आए हैं. इसको लेकर सभी निरीक्षण कर दिए गए हैं.

3 दिसबंर को आएंगे 4 राज्यों के नतीजे 

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रकिया पूरी हो चुकी है. इनमें से 4 राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर यानी कल आएंगे. इन 4 राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना शामिल है. जबकि पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम के चुनावी नतीजे एक दिन बाद यानी 4 दिसंबर के दिन सामने आएंगे.

Exit mobile version