Farmer Protest: आज तीसरे दिन भी लगातार जारी है किसानों का आंदोलन, जानिए क्या है इनकी अहम मांगे

Kisan andolan

किसान आंदोलन: किसानों का आंदोलन Farmer Protest आज लगातार तीसरे दिन भी चल रहा है. हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसानों का ताता लगा हुआ हैं. हरियाणा और यूपी से लगी हुई दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी है. पुलिस ने आंदोलन करने वाले किसानों को रोकने के लिए कई तरीकों से बैरिकेडिंग कर दी है. किसानों के आंदोलन को खत्म करने को लेकर सरकार कई बार बातचीत कर चुकी है.

एसपी सिटी स्वतंत्र देव सिंह ने कहा

इसी बीच गुरुवार को यूपी के किसानों ने भी पहली बार दिल्ली की ओर निकल पड़े लेकिन उन्हें पुलिस वालों ने रोक कर बसों में भर लिया और उन्हें ले जाया गया. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले यह सारे किसान गैस सिलेंडर और राशन लेकर ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर आ गए थे. इसी बीच हरियाणा के सबसे बड़े किसान संगठन ने भी आंदोलन Farmer Protest को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.

यह भी पढ़े: दुनिया में पहली बार कोई महिला एक AI होलोग्राम से करने जा रही है शादी, एक म्यूजियम होगा वेडिंग वेन्यू

गाजियाबाद के एसपी सिटी स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि करीब 10 से 12 किसान दिल्ली कूच के लिए निकल गए थे लेकिन उन्हें यूपी पुलिस ने गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर से हिरासत में ले लिया और बसों में बैठाकर कौशांबी के थाने पर ले गई थी और जिसके बाद उन्हें  समझाकर और कानूनी प्रक्रिया करके छोड़ दिया जाएगा.

किसानों की क्या हैं मांगें?

 

Exit mobile version