Farmer Protest: संयुक्त किसान मोर्चा की मुख्य जत्थेबंदियों बीकेयू उगराहां, क्रांतिकारी किसान यूनियन और बीकेयू डकौंदा ने मंगलवार को पटियाला के पुड्डा ग्राउंड में एक विशाल रैली (Farmer Protest) का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में किसान जुटे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर सभी मांगों को पूरा करने की अपील की और चेतावानी भी दी अगर मांगें जल्द पूरी नही हुई तो आंदोलन को बढ़ा दिया जाएगा.
किसान आज फिर करेंगे दिल्ली कूच
किसान नेता तेजवीर सिंह ने कहा कि आज यानी 6 मार्च को पूरे देश के किसान दिल्ली के जंतर-मंतर की शांति से मार्च करेंगे, मार्च में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान, और बिहार के किसानों द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. आपको बता दें कि किसानों के ऐलान के हिसाब से पंजाब, हरियाणा को छोड़कर बाकी राज्यों के किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच करेंगे.
किसानों के ऐलान के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए है. शाहदरा के एडिशनल डीसीपी राजीव कुमार ने कहा कि जानकारी के हिसाब से किसान आज दिल्ली की तरफ आज मार्च कर सकते है, जिसे देखते हुए सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, और भारी बलों की तैनाती कर दी गई है. इसी के साथ हम इसपर भी ध्यान दे रहे है कि इससे यातायात में कोई परेशानी न हो.
किसान नेता सरवर सिंह पंधेर ने कहा
किसानों के मार्च को लेकर किसान नेता सरवन सिंह ने कहा कि आज किसानों के प्रदर्शन का 23वां दिन है, इसके पहले एक घोषणा की गई थी अन्य राज्यों के किसान भी इस आंदोलन में शामिल होंगे और आज दिल्ली की तरफ मार्च शुरु करें लेकिन दूर से आने वाले किसान आज दिल्ली नही पहुंच सकेंगे.
बिहार, मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत से आने वाले किसान आज नही आ पाएंगे. ट्रेन से आने में समय लगता है इसलिए 10 मार्च तक स्थिति साफ हो जाएगी.