FIH Olympic Qualifiers 2024: पेनाल्टी शूट आउट में हारी भारतीय टीम, ओलंपिक का इंतजार बढ़ा

FIH Olympic Qualifiers 2024: Indian team lost in penalty shoot-out, wait for Olympics extended

राँची। FIH Olympic Qualifiers 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी ने भारत को पेनाल्टी शूट आउट में 5-3 से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ अब जर्मनी की पेरिस ओलंपिक के साथ-साथ टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह पक्की हो गई। सेमीफाइनल में हार के बाद के अब भारतीय टीम का तीसरे स्थान के लिए मुकाबला जापान से होगा। पेरिस Olympic में जगह पक्की करने के लिए जापान के विरुद्ध भारत को हर हाल में जीत चाहिए होगी।भारत और जपान का यह मुकाबला आज शाम 4 बजे से राँची में खेला जाएगा। जबकि फाइनल में अमेरिका का सामना आज जर्मनी से होगा।

सेमीफाइनल में हारी

सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने जर्मनी के खिलाफ शानदार शुरुआत की और क्वार्टर के अंतिम मिनट में लगातार तीन पेनाल्टी कार्नर से  निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही। जिसके बाद मैच के परिणाम के लिए पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया। जिसे जर्मनी ने 4-3 से अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें; गुजरात: वडोदरा बोट हादसे में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, घटना में 14 लोगों की मौत हुई थी

मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद रहे

भारत को मिले तीसरे पेनाल्टी पर भारत की ओर से दीपिका ने गोल कर टीम को 1-0 बढ़त दिलाई। जिसके बाद जर्मनी की ओर से स्टीफनहार्सट ने 27वें व 57वें मिनट में भारतीय रक्षा पंक्ति को भेदते हुए शानदार मैदानी गोल कर टीम की बढ़त 2-1 कर दी। मैच के दौरान भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मैदान में उपस्थित थे।

Exit mobile version