चंडीगढ़ का डीएवी कॉलेज विवादो में घिरा
चंडीगढ़ का डीएवी कॉलेज इस वक्त विवादों में घिरा हुआ हैं और उसके पीछे की वजह हर किसी को चौका रही हैं बताते चले कि कॉलेज की एलुमनी स्टूडेंट्स की कथित लिस्ट जारी की गई हैं जिसमें टाप बच्चो के नाम में शुमार एक ऐसा नाम जो हर किसी के मन में सवाल खड़ा कर रहा हैं दरअसल उसके पीछे की वजह की लिस्ट में गैंगस्टर (Gangster) लॉरेंस बिश्नोई का नाम
गैंगस्टर लॉरेंस का नाम टॉप लिस्ट में शुमार
जबसे गैंगस्टर (Gangster) लॉरेंस बिश्नोई का सामने आया है. तबसे विवाद खड़ा हो गयहा हैं। पंजाब एनएसयूआई (NSUI) के नेता के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर (Gangster) का नाम कॉलेज की एलुमनी लिस्ट में आना यूथ पर गलत प्रभाव डालेगा. हालांकि, कॉलेज प्रशासन इस बात से मुकरता दिख रहा हैं वह लगातार यह बात कर रहा है कि ये नाम उनकी तरफ से नहीं डाला गया है. पंजाब एनएसयूआई के प्रेसिडेंट इसरप्रीत सिंह ने डीएवी कालेज प्रबंधन से इस संबंध में मुलाकात भी की है और कहा कि जब गूगल में डीएवी कॉलेज सर्च किया जा रहा है तो नॉटेबल एलुमनी लिस्ट में लॉरेंस बिश्नोई का नाम आखिरकार क्यों दिखाई दे रहा है. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें भरोसा दिया है कि जल्द ही उनकी टेक्निकल टीम गूगल से बात करके लॉरेंस बिश्नोई के प्रोफाइल को वहां से हटाएगी.
यह भी पढ़े – फिल्म ‘फाइटर’ का टीजर रिलीज, फैन को था बेसब्री से इंतजार
तीसरे नंबर पर गैंगस्टर का नाम, छिड़ा विवाद
बताते चले कि चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित यह DAV कॉलेज है. इस कॉलेज के पूर्व छात्रों (एलुमनी) की लिस्ट में लॉरेंस का नाम तीसरे नंबर पर आ रहा है. जब छात्र गूगल सर्च कर रहे हैं तो मुख्य पेज पर ये लिस्ट दिख रही है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर नीरज चोपड़ा का नाम दिख रहा है. वहीं दूसरे नंबर पर शहीद विक्रम बत्रा का नाम दिख रहा है. तीसरे नंबर पर (Gangster) लॉरेंस बिश्नोई का नाम दिख रहा है, जिसकी वजह से यह पूरा विवाद हो रहा है.
यह भी देखें -नौकरी गई,हमले हुए…मांझी ने दिल्ली मेट्रो के सफाई कर्मचारियों को से किया ये वादा
कॉलेज प्रशासन ने मामले से झाड़ा पल्ला
लॉरेंस बिश्नोई की बात करें तो साल 2011-12 में पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन SOPU का अध्यक्ष बिश्नोई रह चुका है. गूगल पर ये लिस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग कॉलेज प्रबंधन पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि कैसे एक गैंगस्टर (Gangster)को एलुमनी लिस्ट में टॉप चेहरों में दिखाया जा रहा है. हालांकि इस पूरे मामले पर कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साध ली है और उनका कहना है कि हमारी टेक्निकल टीम गूगल के साथ संपर्क में है और जल्द ही इस प्रोफाइल को वहां से हटाया जाएगा