Ghaziabad : 21 अप्रैल को गाजियाबाद में होगी Mayawati की चुनावी रैली, जानिए पार्टी ने किसे बनाया है यहां से उम्मीदवार

Ghaziabad: Mayawati's election rally will be held in Ghaziabad on April 21, know who the party has made the candidate from here.

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की सबसे हॉट सीटों में से एक Ghaziabad की सीट पर इस बार मुकाबला जबदस्त है। पिछले दिनों यहां पीएम ने रोड शो कर जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश कि जिसके बाद अब ये खबर आ रही है कि मतदान से 48 घंटे पहले यहां Mayawati रैली कर सकती हैं।

Ghaziabad में दूसरे चरण में होगा मतदान

हालही में उत्तरपदेश की गौतामबुद्ध नगर सीट पर घर घर जाकर जनता का समर्थन हासिल करने का प्रयास करने वाली बसपा अब अगले कुछ हफ्तों में Ghaziabad में बड़ी रैली का प्लान कर रही हैं। पार्टी प्रमुख Mayawati इन रैलियों का नेतृत्व करेंगी। गौतलब है कि दूसरे चरण में यूपी इन सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

पहले चरण के बाद चुनावी रैली में भाग लेंगे Mayawati

पहले चरण के चुनाव में अब कम समय रह गए हैं। जिसको लेकर प्रचार अभियान में तेजी आ रही हैं। लेकिन उसके बाद आने वाले चरणों के लिए भी चुनाव प्रचार जारी है। इसको लेकर पार्टी ने कहा कि Mayawati 21 और 22 अप्रैल को Ghaziabad और सिकंदराबाद में सार्वजनिक रैलियां कर सकती हैं।

Ghaziabad में घर घर जा प्रचार करेंगे पार्टी कार्यकर्ता

पार्टी ने लोकसभा के लिए एक समिति का गठन किया गया है । समिति में शामिल सदस्य बारी-बारी से गांवों और सेक्टरों में उम्मीदवार और पार्टी कार्यकर्ता लोगों से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। प्रारंभ में पार्टी के सदस्य लोगों से मुलाकात करेंगे और फिर एक निर्धारित तिथि पर, चयनित उम्मीदवार उनसे मिलेंगे।

अभी तक 36 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में Mayawati की पार्टी ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इसके लिया बसपा ने अब तक राज्य की 80 सीटों के लिए 36 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

Exit mobile version