नाबालिग से रेप मामले में तोड़फोड़, ई-रिक्शा जलाया, सपा का आरोप “यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं”

गाजियाबाद के रामप्रस्थ विवेक विहार में बुधवार रात चार युवकों ने एक नाबालिग को मार डाला। लोगों का कहना है कि पुलिस ने अब तक कुछ नहीं किया है।

Ghaziabad

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र में बीती रात एक पड़ोस में रहने वाले एक लड़के और उसके दोस्तों ने एक नाबालिग लड़की को मारपीट कर दुष्कर्म कर दिया। इस मामले में Ghaziabad पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके दोस्त फरार हैं। गुस्साए परिजनों और इलाके के लोगों ने पहले गुरुवार सुबह घटना के विरोध में थाने का घेराव किया और फिर शाम को जमकर हंगामा किया। दुष्कर्म की घटना से गुस्साए लोग दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर हाथों में बैनर लेकर सड़कों पर उतर आए। भीड़ ने तोड़फोड़ की और एक ई-रिक्शा को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।

Ghaziabad के एडिशनल कमिश्नर मौके पर पहुंचे हैं, जो पीड़ित परिवार से बात कर उन्हें और भीड़ को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार रात को गाजियाबाद के रामप्रस्थ विवेक विहार में एक नाबालिग के साथ चार युवकों ने बेरहमी से दुष्कर्म किया था। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके बाद लोगों ने रामप्रस्थ रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया और प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला और हालात को सामान्य करने की कोशिश शुरू कर दी।

CM Yogi के पास पहुंचा Rahul Gandhi का खत, जिसमें लिखी बातों को पढ़ दिमाग हुआ गर्म

पुलिस तैनात

यह दो समुदायों के बीच का मामला है, इसीलिए तनाव और भी बढ़ता जा रहा है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया जा रहा है। पीड़ित परिवार और लोगों की मांग है कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।

इस घटना पर सपा नेता आईपी सिंह ने कहा, ‘रेप और हत्या वाले यूपी में लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। गाजियाबाद में रेप के बाद बवाल हुआ। फर्रुखाबाद में दो बेटियों को दरिंदगी के बाद पेड़ पर लटका दिया गया। आज बरेली में गैंगरेप हुआ और मैनपुरी में दो नाबालिग लड़कियों के साथ संदिग्ध दरिंदगी हुई। यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।’

Exit mobile version