Ghazipur: 1650 करोड़ के निवेश से गंगा पर नवनिर्मित रेल कम रोड ब्रिज का पीएम ने आजमगढ़ से किया वर्चुअल लोकार्पण

Ghazipur

Ghazipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कई हवाई अड्डों का उद्घाटन किया और कई स्थानों पर विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, आज सिर्फ आज़मगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ यहां से किया रहा है.

लगभग 34,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है. जिसमें गाजीपूर (Ghazipur) के गंगा पर नवनिर्मित रेल कम रोड ब्रिज का भी पीएम ने लोकार्पण किया.

गाजीपूर को पीएम ने दिया 1650 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आज़मगढ़ से गाजीपूर को एक नई सौगात दी है जिसमें कुल 1650 करोड़ की लागत से गंगा पर नवनिर्मित रेल कम रोड ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. आजमगढ़ से पीएम मोदी ने रेल कम रोड ब्रिज का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया गया है. 1650 करोड़ का सीधा निवेश गाजीपूर के विकास के लिए दिया गया है.

यह भी पढ़े: लालू के करीबी सुभाष यादव को ED ने किया गिरफ्तार, बालू सिंडीकेट में यह अबतक की 5वीं गिरफ्तारी

गाजीपुर सिटी स्टेशन से ताड़ीघाट स्टेशन तक बिजी रेलवे लाइन का भी पीएम मोदी द्वारा शुभारंभ किया गया. जिससे गााजीपूर के लोगो को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा. गाजीपुर सिटी स्टेशन से दिलदारनगर जंक्शन के बीच एमईएमयू ट्रेन का भी पीएम मोदी ने शुभारंभ किया गया. इस आयोजन का सीधा प्रसारण गाजीपुर सिटी स्टेशन पर वर्चुअल तरीके से किया गया जिसमें गाजीपूर के लोग भी शामिल हुए.

यह भी पढ़े: कुछ ऐसे Text to Video AI टूल्स जिससे आसानी से बना सकते है वीडियो, जाने कौन से है वह पांच AI टूल्स..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 रेलवे परियोजनाओं, 15 नागरिक परियोजनाओं, 8 जल परियोजनाओं, 746 आवास और शहरी और ग्रामीण परियोजनाओं और दो राज्य क्षेत्र परियोजनाओं सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया हैं. वहां पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

Exit mobile version