Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव की वोटिंग से पहले रेड-येलो कार्ड को लेकर सपा ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, EC से उठाई ये मांग

समाजवादी पार्टी ने घोसी उपचुनाव के लिए मतदान से पहले ही भाजपा पर चुनाव में गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया है.

यूपी के मऊ में घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान होना है और ऐसे में पार्टी लगातार एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप करती हुई नजर आ रही है। एक तरफ जहां घोली में मतदान से पहले बिएसपी ने दाव चला है तो वहीं अब सपा ने वोटिंग से पहले ही भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। सपा का आरोप है कि बीजेपी अपनी हार देखकर बौखलाई हुई है, इसलिए चुनाव में सत्ता का दुरुपयो कर रही है। सपा के पदाधिकारियों को रेड कार्ड और यलो कार्ड दिए जा रहे हैँ। …संज्ञान ले चुनाव आयोग.’ सपा ने कुछ रेड और यलो कार्ड की फोटो भी शेयर की है।

सपा ने बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का लगाया आरोप

वहीं सपा ने जो रेड और यलो कार्ड की फोटो शेयर की है। उस पर मऊ जनपद के प्रभारी निरीक्षक की मुहर लगी है। इन पर संबंधित नेता का नाम लिखा है और कहा गया है कि आप विधानसभा 354 घोसी उपचुनाव 2023 में अपने क्रियाकला एवं गतिविधियों द्वारा व्यक्ति विशेष पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को उकसा व भड़ा रहे हैं। दबाव बनाने में लगे हुए हैं, जिससे मतदान के दिन अपना मतदान करने का उपरांत अपने घर पर रहें, और कोई ऐसा कार्य ने करें जिससे वोटिंग में कोई बाधा उत्पन्न हो। शांति भंग हो, अन्यथा आपके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”

गौरतलब हो कि इससे पहले भी सपा नेता शिवपाल यादव ने आरोप लगाया था कि घोसी में मुस्लिम मतदाताओं को डराया दा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी बिजली और पानी के कनेक्शन तक काटे जा रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने मऊ जिलाधिकारी से मिलकर इसकी शिकायत भी की थी।

 

Exit mobile version